बस्ती: आलू व्‍यवसायी समेत 3 की गला काटकर हत्‍या, लूट की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Jan, 2021 02:10 PM

triple murder 3 businessman killed including potato businessman feared robbed

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में आलू व्यापरी समेत तीन लागों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिसमें आलू व्यापारी, ड्राइवर और खलासी शामिल है। वहीं लोगों को आशंका है

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में आलू व्यापरी समेत तीन लागों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिसमें आलू व्यापारी, ड्राइवर और खलासी शामिल है। वहीं लोगों को आशंका है कि बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गए।  घटना की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय,पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने यहां कहा कि छावनी थाना क्षेत्र मे अलग-अलग दो जगहों से तीन लाश बरामद की गई है। तीनों शवो की पहचान मोबाइल तथा अन्य कागजाद के आधार पर सोनू मौर्या (व्यापारी),राजकुमार (ड्राइवर) तथा मो0 असलम (खलासी) के नाम से हुई है ।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि मृतकों की तलाशी मे 90 हजार रूपया तथा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है । ट्रक भी मिल गया है जिससे ये लोग व्यापार के लिये निकले थे। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार से आलू बेच कर कानपुर या उन्नाव ट्रक से जा रहे थे । इनकी हत्या की गई है । हत्या का कारण अभी पता नही है चल पा रहा है। ये लूट के लिये हत्या नहीं हो सकती है क्यो कि लूट की घटना होती तो पैसे मृतको के पास से नही मिलते। ऐसे मे लग रहा है गाड़ी ओवरटेक करने या कहीं ढाबे पर खाना खाते समय किसी से कुछ कहा सुनी हुई हो उसी को लेकर इनकी हत्या कर दी गई हो । पुलिस जांच कर रही है। इसकी सूचना उनके परिजनो को दे दी गई है ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!