पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशभर के कर्मचारियों ने किया दिल्ली में संयुक्त प्रदर्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया सकारात्मक आश्वासन

Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Aug, 2023 04:18 PM

rajnath singh gave positive assurance for restoration of old pension

दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को प्रदर्शन शुरू होने के पहले सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधि मंडल से वर्ता कर कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं है।

लखनऊ: दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को प्रदर्शन शुरू होने के पहले सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधि मंडल से वर्ता कर कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। आश्वासन दिया कि पुरानी पेंशन बहाली पर कमेटी की संस्तुतिया प्राप्त होते ही भारत सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय जल्द ही कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया
उक्त जानकारी देते हुए सोमवार को इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्र ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग इसलिए उनकी पीड़ा को दूर किया जाएगा। आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली व्यवस्था एवं राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने पर भी भारत सरकार जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी।

protest

प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने बाद कर्मचारियों ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि जंतर मंतर पर पूरे देश के कर्मचारियों की जबरदस्त मौजूद रहे, रैली में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की टोपी लगाकर आक्रोश व्यक्त किया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर चेतावनी दी, मांग न पूरी होने पर सितंबर अक्टूबर में रामलीला मैदान में कम से कम दो लाख कर्मचारी रैली प्रदर्शन करके आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!