Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 07:05 AM

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात गश्त कर रहे एक सिपाही को एक परिवार ने बुरी तरह पीट दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पुलिस...
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात गश्त कर रहे एक सिपाही को एक परिवार ने बुरी तरह पीट दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। सिपाही महावीर देर रात पूरनपुर कस्बे के ढका मोहल्ले में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक दुकान देर रात तक खुली थी। सिपाही ने दुकान बंद करने के लिए कहा। इसी बात पर दुकान से जुड़े परिवार के लोगों से उनकी बहस हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई। परिवार के 4 लोगों ने मिलकर सिपाही महावीर को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सिपाही के साथ मौजूद दूसरा पुलिसकर्मी भी चुपचाप खड़ा रहा और उसने कोई मदद नहीं की।
पुलिस की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि किसी तरह सिपाही महावीर जान बचाकर वहां से भागे और थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर आम लोग पुलिस पर हमला करने वालों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।