Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Aug, 2025 04:43 PM

फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने शनिवार को पहुंचकर शिव चौक स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाल ही में वैष्णो देवी हादसे में जान गंवाने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक के...
Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने शनिवार को पहुंचकर शिव चौक स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाल ही में वैष्णो देवी हादसे में जान गंवाने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक के बाद एक कई विवादित और उग्र बयान दिए।

‘लव जिहाद’ पर तीखा हमला
मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने कहा कि, "हिंदू समाज की बेटियां लव जिहाद का शिकार बन रही हैं। यदि उन्हें बचाना है, तो मुस्लिम ब्यूटी पार्लर, मुस्लिम टेलर, मुस्लिम स्कूल और मजारों से दूर रखें। यही जगहें लव जिहाद के अड्डे बन चुकी हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार को लव जिहाद, धर्मांतरण और लैंड जिहाद जैसे गंभीर मामलों पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह ‘षड्यंत्र’ जारी रहेगा।
मदरसों को लेकर विवादित बयान
उत्तराखंड में यूसीसी (UCC) लागू होने और मदरसा बोर्ड समाप्त किए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए, साध्वी प्राची ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भी मदरसा बोर्ड को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। मदरसों में हथियार मिल रहे हैं, वहां आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं, और अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है।”
वैष्णो देवी हादसे पर शोक
साध्वी प्राची ने वैष्णो देवी में हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर के सात लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की।
हिंदुओं से अपील
साध्वी ने हिंदू समाज से अपील की कि वे अपनी बेटियों को "संस्कार" दें और उन्हें ऐसे स्थानों से दूर रखें जो ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह केवल सामाजिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक संकट बन चुका है।