Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 01:28 PM

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक छात्रा ने मनचले युवक को सबक सिखाया है। घटना उस समय की है जब छात्रा अपने स्कूल जा रही थी। आरोपी युवक उसका पीछा कर रहा था और बार-बार छेड़खानी कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्रा ने बीच सड़क पर ही उसकी...
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक छात्रा ने मनचले युवक को सबक सिखाया है। घटना उस समय की है जब छात्रा अपने स्कूल जा रही थी। आरोपी युवक उसका पीछा कर रहा था और बार-बार छेड़खानी कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्रा ने बीच सड़क पर ही उसकी जोरदार थप्पड़ और चप्पलों से पिटाई कर दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
उन्नाव के पोनी रोड पर छात्रा ने मनचले को लात-घूंसे से पीटा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रा बीच सड़क पर मनचले युवक को लात-घूंसे और चप्पलों से पीट रही है। वह गुस्से में भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही है। छात्रा का कहना है कि आरोपी युवक रोजाना स्कूल जाते समय उससे छेड़खानी करता था। वह मना करने पर भी नहीं माना। परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
छात्रा ने बताया: रोज-रोज की छेड़खानी से तंग आकर बीच सड़क की पिटाई
छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक उसका पीछा करता था और उसकी छेड़खानी से वह बहुत ही तंग आ गई थी। जब वह स्कूल से घर वापस जा रही थी, तो उसने बीच सड़क पर ही आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना लगभग 15 से 20 मिनट तक चली। बाद में किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी का 151 के तहत किया चालान
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी वहां आए और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के पास ले गए। पुलिस ने आरोपी की पहचान 20 साल के आकाश के रूप में की है। वह पानी सप्लाई का ई रिक्शा चालक है और गंगाघाट के ब्रह्मनगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि छात्रा अपने ऊपर हुए हमले का मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती थी। इसलिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई कर चालान कर दिया है।