UP Police : बुलंदशहर के थाना पहासू में तैनात दरोगा संजय यादव को डंपर ने मारी टक्कर, मौत

Edited By Imran,Updated: 20 Apr, 2022 01:39 PM

inspector sanjay yadav posted in police station pahasu hit by a dumper dies

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को मिट्टी से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार एक दरोगा को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को मिट्टी से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार एक दरोगा को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

जिले के पहासू थाना क्षेत्र में हुयी इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पहासू थाने में तैनात 31 वर्षीय सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव सुबह अपनी मोटरसाइकिल से किसी जांच के सिलसिले में निकले थे। तभी सोमना मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार से आते डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से दरोगा की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दरोगा संजय कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वह 2013 बैच में उप्र पुलिस के लिये उपनिरीक्षक पद पर नियुक्त हुये थे। वह मूल रूप से आगरा जिले में धोरा एत्मादपुर के निवासी थे।

सड़क दुर्घटना में दरोगा की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!