Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Jan, 2026 02:35 PM

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली ने आखिरकार अपने तलाक की पुष्टी कर दी है। दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से कपल की 14 साल की शादी का अंत हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस मायूस हैं .....
UP Desk: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली ने आखिरकार अपने तलाक की पुष्टी कर दी है। दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से कपल की 14 साल की शादी का अंत हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस मायूस हैं, क्योंकि माही और जय को लंबे समय तक इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल कपल में से एक माना जाता रहा है। बता दें कि इस मजबूत और खुशहाल जोड़ी के अलगाव की खबरें लंबे समय से आ रहीं थीं।

बच्चों को लेकर कह दी बड़ी बात
जय भानुशाली ने तलाक का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, 'हमने जीवन के इस कठिन सफर में अलग होने का फैसला किया है, फिर भी हम एक-दूसरे के प्रति श्रद्धा और सम्मान बनाए रखेंगे। शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं। अपने बच्चों तारा और खुशी-राजवीर के लिए हम बेस्ट माता-पिता, बेस्ट दोस्त बनने और उनके लिए जो भी सही है, वह करने की कोशिश कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें : हेडमास्टर ने मिड डे मील बनाने वाली महिला से की S/X की डिमांड, प्राइवेट पार्ट दिखाकर बोला- जो पति के साथ करती हो मेरे साथ..... VIDEO VIRAL
'हम एक-दूसरे का सम्मान......'
जय और माही दोनों ने इस बारे में पोस्ट किया है और अलग होने की घोषणा की। एक्टर ने आगे लिखा, 'हालांकि, हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, इस कहानी में कोई अस्थिरता नहीं है और इस डिसीजन से कोई निगेटिविटी जुड़ी नहीं है। कोई भी निष्कर्ष निकलने से पहले, कृपया जान लें कि हम नाटक से ऊपर शांति को चुनते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करेंगे, एक दूसरे का सपोर्ट करेंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे। आपसी सम्मान के साथ, हम आगे बढ़ते हुए आपसे सम्मान, प्यार की कामना करते हैं।'