मां की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई बेटी, ऐसे बचाई मां की जान

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Apr, 2023 12:55 PM

daughter fought with crocodile to save her mother s life

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 13 साल की गुड़िया अपनी मां की जान बचाने के नदी में खुद गई और फिर मगरमच्छ से भिड़ गई....

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 13 साल की गुड़िया अपनी मां की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई। गुड़िया लगातार मगरमच्छ के मुंह पर वार करती रही। वहीं, बेटी की बहादुरी देख मां में भी हिम्मत आ गई और फिर दोनों ने मगरमच्छ पर हमला बोल दिया। जिससे कुछ ही समय बाद मगरमच्छ मां-बेटी के सामने हार गया और नदी में वापस चला गया। वहीं, अब गुड़िया की बहादुरी की चारों तरफ चर्चा हो रही है और गांव वाले जिला प्रशासन से उसे सम्मानित करने की मांग कर रहे है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जिले के अहमदपुरा निवासी सत्यवती बीते शुक्रवार को अपनी बेटी गुड़िया के साथ जानवरों के लिए चारा लेने खेत गई थी। बताया जा रहा है कि जब सत्यवती खेतों में अपने जानवरों के लिए चारा काट रही थी तो इसी दौरान काली नदी से निकलकर एक मगरमच्छ आया। उसने सत्यवती के हाथ को जबड़े में दबोच लिया और फिर उसे खींचकर नदी में ले गया। इसी बीच सत्यवती ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। तभी मां के चिल्लाने की अवाज सुनकर गुड़िया दौड़ी और फिर मां को नदी में देखकर खुद भी बिना कुछ सोचे मां की जान बचाने के लिए नदी में खुद गई।

PunjabKesari

गुड़िया जिस दरांती से घास काट रही थी उसी को उसने हथियार बना लिया और फिर मगरमच्छ की आंख पर हमला बोल दिया। गुड़िया ने दरांती से मगरमच्छ पर कई वार किए। वहीं, बेटी को बहादुरी से मगरमच्छ के साथ लड़ता देख मां में भी हिम्मत आ गई। इसके बाद सत्यवती ने भी मगरमच्छ के मुंह पर दरांती से हमला बोल दिया। जिससे कुछ समय बाद ही मगरमच्छ मां और बेटी से हार गया। इसके बाद सत्यवती को छोड़कर नदी में चला गया।

PunjabKesari

बता दें कि सत्यवती का एक हाथ मगरमच्छ के जबड़े में होने की वजह से वह जख्मी हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उपचार करवाने के बाद सत्यवती अब अपने घर हैं। वहीं, अब पूरे इलाके में बहादुर बेटी गुड़िया की चर्चा हो रही है कि कैसे उसने अपनी मां की जान बचाई। इसके साथ ही गांव के लोग जिला प्रशासन से बेटी को सम्मानित करने की मांग कर रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!