Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2025 07:13 PM

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे दोनों शहरों के निचले इलाकों में तबाही मच गई है। सड़कों पर नावें चल रही हैं, हजारों लोग अपने घर...
प्रयागराज (सैयद आकिब रजा): उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे दोनों शहरों के निचले इलाकों में तबाही मच गई है। सड़कों पर नावें चल रही हैं, हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नवजात को बचाने के लिए माता-पिता गले तक भरे हुए पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
AAP सांसद ने किया वीडियो पोस्ट, नवजात को बचाते मां-बाप का दृश्य वायरल
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला और पुरुष गले तक पानी में डूबे हुए नवजात शिशु को बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। सांसद ने वीडियो के साथ लिखा, “यह न्यू इंडिया है, धार्मिक नगरी प्रयागराज है, जहां मासूम बच्चे को मां-बाप नाले से निकालकर बचा रहे हैं।”
गंगा का जलस्तर बना खतरा
वाराणसी में मंगलवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 71.66 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 71.26 मीटर से 40 सेंटीमीटर अधिक है। प्रयागराज में भी नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है। श्मशान घाट पानी में डूब चुके हैं, जिससे अंतिम संस्कार में भी मुश्किलें आ रही हैं।
CM योगी की आपात बैठक, मंत्री ‘ग्राउंड ज़ीरो’ पर होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्रियों की विशेष ‘टीम-11’ गठित की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मंत्री अपने-अपने बाढ़ प्रभावित जिलों में तुरंत पहुंचे और रात में भी वही रुकें। किसी भी मंत्री को जिला छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।
SDM की गाड़ी बाढ़ में फंसी, टंकी से बनी नाव
प्रयागराज के गोविंदपुर क्षेत्र में एसडीएम की गाड़ी बाढ़ के पानी में फंस गई, जिसे NDRF और SDRF की टीमों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। इसी इलाके में एक युवक ने पानी की टंकी काटकर खुद नाव बना ली और परिवहन का साधन तैयार कर लिया।