Edited By Imran,Updated: 06 Aug, 2025 02:02 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक हैरा न करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक 16 साल की बेटी ने अपनी मां पर आरोप लगाई है कि वह उसकी शादी एक 45 साल के अधेड़ से कराना चाहती है। किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर मां ने उसे तीन दिन तक एक कमरे...
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक हैरा न करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक 16 साल की बेटी ने अपनी मां पर आरोप लगाई है कि वह उसकी शादी एक 45 साल के अधेड़ से कराना चाहती है। किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर मां ने उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप किया। युवती किसी तरह से वहां से भाग निकली और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली 16 साल की नाबालिग किशोरी अपनी बहन के साथ मंगलवार को SSP ऑफिस पहुंची. शिकायत पत्र देते हुए उस ने आरोप लगाया कि उसकी मां 45 साल के फिरोज नाम के व्यक्ति से उसकी शादी करना चाहती है। मना करने पर उसके साथ मारपीट करती है। 2010 में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही फिरोज का वहां आना जाना है। किशोरी का आरोप है कि उसको फिरोज के साथ कमरे में भी बंद कर दिया गया था। किशोरी का कहना है कि उसने सब बात अपनी बहन को बताई और अब शिकायत करने यहां आई है। किशोरी ने बताया कि वह आठवीं तक ही पढ़ी है।
‘आरोपी के साथ मां का था अवैध संबंध’
पीड़िता के साथ आई उसकी बहन ने कहा है कि मां के फिरोज नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। मां नाबालिग बहन की शादी उसी के साथ करना चाहती है। जब बहन ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। 3 दिन कमरे में बंद रखा गया।' वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।