पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, मोहित पांडे का विसरा रखा गया सुरक्षित

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Oct, 2024 10:17 AM

lucknow news the cause of mohit pandey s death is not clear in the post mortem

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में हिरासत में एक युवक की मौत का मामला चर्चा में है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में पुलिस की पिटाई से उसकी तबीयत खराब हुई और फिर उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अब मोहित पांडे की...

Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में हिरासत में एक युवक की मौत का मामला चर्चा में है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में पुलिस की पिटाई से उसकी तबीयत खराब हुई और फिर उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अब मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं है, इसलिए मृतक की विसरा को सुरक्षित रखा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Cause of death could not be ascertained, hence viscera preserved for chemical analysis and heart preserved for histopathological examination’ आया है। इसका मतलब है कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण पता नहीं चल सका है, इसलिए रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा और हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए हृदय सुरक्षित रखा गया है।

आपको बता दें कि युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बवाल को बढ़ते देख इंस्पेक्टर चिनहट रहे अश्विनी चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही कथित कस्टोडियल डेथ केस की जांच चिनहट थाने से हटाकर, गोमती नगर विस्तार पुलिस को दी गई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार रात दो सगे भाइयों को घर से उठाया था। शनिवार की सुबह हिरासत में एक की मौत हो गई। हवालात में साथ बंद दूसरे भाई ने हकीकत बताई। कहा कि भाई प्यासा था। वह पानी मांग रहा था। लेकिन, किसी उसे पानी तक नहीं पिलाया। उसे टॉर्चर किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह तड़पकर उसकी जान निकली होगी। मामला चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके का है। यहां से शुक्रवार रात पुलिस दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठाकर ले गई थी। शनिवार को मोहित पांडेय (32) की मौत हो गई।

मृतक युवक के घरवालों ने किया हंगामा
भाई की मौत के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने दूसरे भाई को तत्काल छोड़ दिया। खबर मिली तो रोते बिलखते घरवाले पहुंचे। घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

चीखता रहा भाई, लेकिन नहीं खोला किसी ने भी दरवाजा
भाई शोभाराम पांडेय ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गाली दी। लेकिन, दरवाजा नहीं खोला। अंदर बहुत अधिक गंदगी थी। भाई का पेट दर्द हो रहा था। उसे लैट्रिन जाना था। फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। हम चीखते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खोला।

पानी मांग रहा था मोहित... लेकिन नहीं मिला
मृतक के भाई ने बताया कि लॉकअप में भाई ने बताया था कि उसे पीटा गया है। काफी टॉर्चर किया गया है। इसे प्यास लगा थी। वह पानी मांग रहा था। लेकिन, किसी ने उसे पानी नहीं पिलाया। इसके बाद तड़पकर हमारे की भाई की मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!