Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Jul, 2025 10:17 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला और भी गंभीर बन गया जब जांच में पता चला कि पीड़िता अनुसूचित...
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला और भी गंभीर बन गया जब जांच में पता चला कि पीड़िता अनुसूचित जाति (SC) से है। इसलिए आरोपी पर SC/ST एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गईं हैं।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने 30 जून को कोतवाली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि ग्राम तिसोतरा, थाना नांगल निवासी अदनान पुत्र बब्लू ने उससे शादी का वादा किया और इस भरोसे के साथ उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पीड़िता अनुसूचित जाति (SC) से है। इस आधार पर, केस में SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गईं, जिससे मामला अधिक संवेदनशील और गंभीर हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 जुलाई को आरोपी अदनान को उसके गांव तिसोतरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।
ऐसे मामले बढ़ती चिंता का विषय
यह कोई पहला मामला नहीं है। शादी का झांसा देकर शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर युवतियों और नाबालिगों के साथ इस तरह के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है।
पुलिस की अपील
बिजनौर पुलिस ने कहा है कि यदि कोई इस तरह की घटना का शिकार होता है तो बिना किसी डर के तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हर पीड़ित को संविधान और कानून के तहत पूरा संरक्षण और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।