Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jul, 2025 12:45 PM

Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आज ना सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुकी है, बल्कि अब यह एक बड़ा पर्यटन स्थल भी बन गई है। जहां भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। लेकिन आज से ठीक...
Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आज ना सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुकी है, बल्कि अब यह एक बड़ा पर्यटन स्थल भी बन गई है। जहां भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। लेकिन आज से ठीक 20 साल पहले, 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं।
क्या हुआ था उस दिन?
मिली जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई 2005 दिन मंगलवार था। अयोध्या में उस दिन भी रोज की तरह रामभक्त अस्थाई राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। तभी करीब 9 बजे सुबह मंदिर के पास एक बड़ा धमाका हुआ। पांच फिदायीन आतंकियों ने मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। उनका मकसद अस्थाई राम मंदिर को रॉकेट लांचर और ग्रेनेड से उड़ाने का था। लेकिन वहां तैनात सुरक्षाबलों ने पूरी बहादुरी के साथ मोर्चा संभाला और पांचों आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की प्लानिंग को नाकाम कर दिया गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
उस दिन फैली थी अफरा-तफरी
हमले के समय मंदिर में दर्शन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। बैरिकेडिंग टूट चुकी थी और जगह-जगह अफवाहें फैल गईं। गोलियों की आवाजें और धमाकों से पूरा अयोध्या दहल उठा था। लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ा नुकसान टल गया।
आज पूरी तरह बदल चुकी है अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था
आज अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त हो चुकी है। राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद से यहां सुरक्षा के कई मजबूत इंतजाम किए गए हैं। अब तो अयोध्या में एनएसजी (NSG) कमांडो भी तैनात होने जा रहे हैं। राम मंदिर सुरक्षा एसपी बाल रामाचारी दुबे के मुताबिक, मंदिर परिसर में सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस हर समय तैनात रहती है। साथ ही मंदिर और आस-पास के इलाके में 1000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी होती है। इसके अलावा, एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की हवाई निगरानी या हमले को रोका जा सके।
विहिप और मुस्लिम पक्षकारों का क्या कहना है?
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा कहते हैं कि "आज से ठीक 20 साल पहले अयोध्या में आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन सभी आतंकी मारे गए थे। अब सुरक्षा बेहद पुख्ता है।" वहीं, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी का भी कहना है कि "अब अयोध्या की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है। माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है और सरकार के प्रयासों से अयोध्या की छवि पूरी तरह बदल चुकी है।"