Video: योगी की SP को फटकार, अपराधियों की आरती उतार रहे थे, छात्रा का दुपट्‌टा खींचने की घटना का 7 बार किया जिक्र

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Sep, 2023 06:05 PM

#CMYogi #Ambedkarnagar #UPPolice यूपी के मुखिया इन दिनों यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं... लगातार यूपी के मुखिया सीएम योगी कानून व्यवस्था पर मीटिंग और अधिकारियों से इस पर चर्चा कर रहे हैं... इसी कड़ी में CM योगी आदित्यनाथ...

लखनऊ: यूपी के मुखिया इन दिनों यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं... लगातार यूपी के मुखिया सीएम योगी कानून व्यवस्था पर मीटिंग और अधिकारियों से इस पर चर्चा कर रहे हैं... इसी कड़ी में CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था पर अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग बुलाई... प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और कमिश्नरेट के अधिकारियों से लेकर सीओ और थानेदार तक से योगी ने बात की...

इतना ही नहीं लापरवाही करने वालों को CM योगी ने फटकार भी लगाई... सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुई मीटिंग 3 घंटे 10 मिनट तक चली... इस दौरान अंबेडकरनगर में पिछले दिनों छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद मौत मामले में योगी बहुत नाराज दिखे... अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने में कार्रवाई में देरी की वजह पूछी... इस पर SP के तर्क से योगी संतुष्ट नहीं दिखे... उन्होंने कहा, अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे... वहीं आगरा और सुल्तानपुर की घटना पर भी योगी ने नाराजगी जताई... हाथरस में गोकशी को लेकर SP के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई...

फिलहाल CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे महत्वपूर्ण मामला महिला सुरक्षा रहा... शारदीय नवरात्रि से शुरू होने वाले मिशन शक्ति अभियान को लेकर भी CM योगी ने सभी पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं... CM योगी ने अंबेडकरनगर की घटना का जिक्र बार-बार किया... घटना में जिस तरीके से छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने और फिर टक्कर के बाद उसकी मौत हुई...  इस पर सीएम योगी ने कहा कि SP द्वारा मामले में लापरवाही बढ़ती गई... सीएम ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और जमकर फटकार लगाई... CM ने मीटिंग में करीब सात बार अंबेडकरनगर की घटना का जिक्र किया और कहा कि  ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो, इसकी सख्त हिदायत दी....

वहीं सीएम योगी ने हाथरस में हुई गोकशी की घटना का भी जिक्र किया.... पूरे मामले पर SP हाथरस ने कहा कि  सर, 30 किलो ही तो ले जा रहे थे... इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि इतनी सख्ती के बावजूद गोकशी कैसे हो रही है?... सीएम योगी ने कहा कि आगे से ऐसी ऐसी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी...
 
बता दें कि यूपी सरकार का मिशन शक्ति अभियान बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से हर साल नवरात्रि के दिन शुरू होता है... 15 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और मिशन शक्ति अभियान से पहले प्रदेश के छोटे जिलों में लूट की घटनाओं पर योगी नाराज दिखे... बलरामपुर-महाराजगंज के SP को फटकारते हुए सीएम योगी ने कहा कि  छोटे जिलों में लूट की घटनाएं कैसे हो रही हैं? छोटे जिलों में लूट की घटनाओं के होने का मतलब है कि जिले की पुलिसिंग फेल है... जब जिले के कुछ चौराहों को नहीं सुरक्षित किया जा सकता है तो पुलिस की चेकिंग अभियान में भी खानापूर्ति की जा रही है....

चंदौली जिले के SP को इसलिए फटकार लगाई, क्योंकि उनके जिले में दर्ज रिकॉर्ड बता रहे थे कि हत्या के 100% में से 30% ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है... योगी ने जब फटकार लगाई तो SP ने कहा कि जिले में पेशबंदी को लेकर कई हत्या के मुकदमे दर्ज किए गए हैं.... कुछ मामले तो ऐसे हैं कि सांप काटने की वजह से हुई मौत में भी लोगों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है... योगी ने कहा कि जल्द से जल्द इन मामलों को विवेचना करके निपटाएं... इससे साफ हो गया है कि सीएम योगी प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज चाहते हैं... लेकिन अब देखना होगा की इतने फटकार के बाद भी क्या यूपी में कानून व्यवस्था सुधरती है या नहीं.....

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!