Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Apr, 2023 05:06 PM

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाली जिगाना मेड पिस्टल की भारत में बिक्री नहीं होती है। न ही इसका लाइ...
प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाली जिगाना मेड पिस्टल की भारत में बिक्री नहीं होती है। न ही इसका लाइसेंस किसी को मिलता है। खास बात ये है कि इसी पिस्टल से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी। जिगाना मेड पिस्टल का निर्माण तुर्की में होती है।

तुर्की मेड इस पिस्टल को क्रॉस बॉर्डर के जरिए अवैध तरीके से भारत लाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत में इसकी आपूर्ति पाकिस्तान के जरिए होती है और वो ड्रोन से क्रॉस बॉर्डर से इसकी सप्लाई होती है। इस पिस्टल की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक पिस्टल होती है। एक बार इसका घोड़ा चढ़ गया तो पूरी की पूरी मैगजीन खाली हो जाती है बस ट्रिगर पर उंगली रखनी पड़ती है। यही वजह है कि अतीक और उसके भाई की हत्या में इस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि शनिवार रात को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लाए गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। तीन आरोपियों ने 18 सेकंड में करीब 19 गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस को सरेंडर कर दिया। बता दें कि गुरुवार को अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। असद के साथ उसका एक शूटर गुलाब भी मुठभेड़ में ढेर हो गया था।
इस घटना के बाद से यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन ने एहतियातन पूरे प्रदेश में धारा-144 लगा दी है। प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं, शनिवार को जब असद के शव को दफनाया गया तो असद की मां शाइस्ता परवीन भी असद के शव को नहीं देख पाई, क्योंकि वो फरार चल रही है और उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इससे पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए जरूर आएगी और इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का जाल भी बिछा लिया था।