Road Accident: माता-पिता से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Dec, 2023 01:39 AM

road accident woman going to meet her parents dies in road accident

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरने के बाद 25 वर्षीय महिला गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरने के बाद 25 वर्षीय महिला गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बड़गांव थानाक्षेत्र के मयानगी गांव के राजेन्द्र की बेटी वर्षा (25) अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से शब्बीपुर स्थित ईट भट्टे पर अपने माता-पिता से मिलने जा रही थी। जैन के अनुसार सहारनपुर-बड़गांव रोड पर शब्बीरपुर के मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वर्षा उछलकर सड़क पर जा गिरी, तभी पीछे से आ रही टैक्ट्रर ट्राली ने उसे कुचल दिया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैक्ट्रर ट्राली को जब्त कर लिया है और वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!