मौलाना तौकीर रजा बोले- जो लोग मुसलमानों की पैंट उतारने का काम करते हैं वह भी आतंकवादी हैं

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2025 07:36 PM

maulana tauqeer raza said those who pull down the pants of muslims

सावन की शुरुआत होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है, तो ऐसे में तौकीर रजा चुप रहने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ मुजफ्फरनगर में हुआ, वो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कम नहीं है। जो काम सरहद पार से आए...

बरेली ( मोहम्मद जावेद खान): सावन की शुरुआत होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है, तो ऐसे में तौकीर रजा चुप रहने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ मुजफ्फरनगर में हुआ, वो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कम नहीं है। जो काम सरहद पार से आए आतंकी करते हैं, वही काम घर के अंदर घुसे आतंकवादी कर रहे हैं।

मुसलमानों की पैंट उतरवाने वाले आतंकवादी से कम नहीं
तौकीर रजा ने कहा- जो लोग मुसलमानों की पैंट उतरवाने का काम करते हैं, मुसलमानों से नफरत करते हैं, वो लोग भी आतंकवादी हैं। ऐसे आतंकवादियों पर भी उसी कानून, उसी धारा के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, जो सरहद पार से आए आतंकवादियों पर की जाती है। जो घर के अंदर आतंकवादी हैं, उनको संरक्षण मिलेगा और बाहर से आए आतंकवादियों पर कार्रवाई की जाएगी, ये तो अन्याय है। अगर देश में अमन और शांति बनाए रखनी है, तो पहलगाम में जो हुआ वह गलत था और जो मुजफ्फरनगर में हुआ, वह भी गलत है। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और वही कार्रवाई करनी चाहिए जो आतंकवादियों के खिलाफ की जाती है।

सच्चे मुसलमान हो, तो तुम्हारा तौर-तरीका मुसलमान जैसा होना चाहिए
तौकीर रजा ने कहा कि नेमप्लेट का जो मामला है, उसमें नफरत का पहलू है। मैंने तो बार-बार यह बात कही है कि जो हिंदू हैं, उन्हें तिलक के साथ अपने हिंदू होने का परिचय देना चाहिए। अपने हिंदुत्व को उन्हें छिपाना नहीं चाहिए। क्या अपने आपको अपने हिंदू होने पर शर्म आती है? गर्व से कहिए कि आप हिंदू हैं। यही बात मैं मुसलमानों से कहता हूं - क्या तुम्हें मुसलमान होने पर शर्म आती है? अगर शर्म आती है तो तुम मुसलमान नहीं हो। अगर तुम्हें अपनी इज्जत और अपने मुसलमान होने पर गर्व होता, तो यह नौबत नहीं आती। नेमप्लेट लगाने और पैंट उतरवाकर चेक करने की नौबत ही नहीं आती। अगर तुम सच्चे मुसलमान हो, तो तुम्हारा तौर-तरीका मुसलमान जैसा होना चाहिए। मुसलमानों जैसा लिबास होना चाहिए।

कावड़ यात्रा में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का काम करते है
उन्होंने कहा कि हर मुसलमान के सिर पर टोपी होनी चाहिए। तुम अपने आप को छुपाते हो, मुसलमान होने पर शर्माते हो। तुम्हें मुसलमान कहने पर शर्म आती है। ऐसा व्यक्ति मुसलमान हो ही नहीं सकता। वह मुसलमान के नाम पर कलंक है। इसलिए मैं कहता हूं कि नेमप्लेट संबंधी जो शासनादेश आया है, उस पर अमल किया जाना चाहिए। ऐसे हर मुसलमान का मैं विरोध करता हूं जिसे अपने मुसलमान होने पर शर्म आती है। तौकीर रजा ने कहा कि कावड़ यात्रा में कुछ बेरोजगार किस्म के लोग, जो मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल बनाना चाहते हैं, देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, जो लूटपाट करना चाहते हैं - वे घुस जाते हैं। ऐसे लोग ही माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!