‘काम करिए, भगवान से मांगिए… लोगों से नहीं’,  भिक्षुक बाबा से हाथ जोड़कर मथुरा के DM ने की अपील; वीडियो वायरल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Aug, 2025 01:44 AM

work ask god not people  mathura dm appeals to bhikshuk baba with folded

बढ़ते यमुना जलस्तर और संभावित बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करते समय मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का एक मानवीय पहलू सामने आया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृंदावन में भीख मांग रहे एक बुजुर्ग साधु से मुलाकात की और उन्हें भीख छोड़कर काम करने की...

Mathura News: बढ़ते यमुना जलस्तर और संभावित बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करते समय मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का एक मानवीय पहलू सामने आया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृंदावन में भीख मांग रहे एक बुजुर्ग साधु से मुलाकात की और उन्हें भीख छोड़कर काम करने की सलाह दी। यह पूरी बातचीत कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानिए क्या है मामला?
मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने केशी घाट और अन्य इलाकों में यमुना के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। लौटते समय उनकी नजर परिक्रमा मार्ग पर बैठे एक बुजुर्ग भिक्षुक पर पड़ी, जो पश्चिम बंगाल से आकर वृंदावन में पिछले 20 वर्षों से रह रहे हैं। डीएम ने बातचीत के दौरान उनकी हालत पूछी और यह भी जाना कि वे कहां रहते हैं।

 "काम करिए, भगवान से मांगिए"
बुजुर्ग भिक्षुक ने बताया कि वे किराए पर कमरा लेकर रहते हैं और भीख मांगकर गुज़ारा करते हैं। इस पर डीएम ने साफ शब्दों में कहा, "मांगना है तो भगवान से मांगो, लोगों से क्यों? यह अच्छा नहीं है। वृंदावन में बहुत कुछ है, जो आप कर सकते हो। काम करिए, यह भीख मांगना छोड़ दीजिए।" डीएम ने बातचीत के अंत में हाथ जोड़कर अपील भी की और कहा, "मेरा आपसे निवेदन है, कुछ काम करिए।"

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस बातचीत का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। कई लोग डीएम के इस संवेदनशील और प्रेरणादायक दृष्टिकोण की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था भी करनी चाहिए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!