फेमस एक्टर ने 45 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से हारी जिंदगी की लड़ाई......

Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 06:18 PM

famous actor died of cancer

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैमुअल फ्रेंच का निधन हो गया है। 45 साल की उम्र में उन्होंने मंगलवार सुबह टेक्सास के वाको शहर में अंतिम सांस ली .......

UP Desk : हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैमुअल फ्रेंच का निधन हो गया है। 45 साल की उम्र में उन्होंने मंगलवार सुबह टेक्सास के वाको शहर में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। 

कैंसर से हारी जिंदगी की लड़ाई
 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' में एफबीआई एजेंट का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैमुअल फ्रेंच पिछले कुछ सालों से कैंसर से लड़ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकार बीमारी के आगे शरीर ने साथ छोड़ दिया। 

फैंस और परिवार को गहरा सदमा 
सैमुअल सिर्फ एक अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि एक प्यारे पिता भी थे। वह अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे और अक्सर अपने दोस्तों से उसका जिक्र गर्व से करते थे। उनकी मौत से ना केवल उनके परिवार, बल्कि फैंस और फिल्म जगत को गहरा सदमा पहुंचा है। हॉलीवुड में उन्हें हमेशा एक समर्पित, मेहनती और सच्चे कलाकार के रूप में याद रखा जाएगा। 

टीवी और फिल्मों में शानदार सफर
सैमुअल फ्रेंच ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘Texas Rising’ और ‘Fear The Walking Dead’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन दिया। उनके दमदार अभिनय ने Blood Dried Hands, Pegasus: Pony with a Broken Wing और The Pro Bono Watchman जैसी फिलमों मे चार जांद लगा दिए। उनकी आखिरी फिल्म ‘Topath’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रूक का रोल निभाया है। 

उनका जन्म 26 जनवरी 1980 को हुआ था और उनका बचपन क्लिफ्टन, टेक्सास में बीता। अभिनय के प्रति जुनून ने उन्हें ऑस्टिन और फिर डलास ले गया, जहां से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!