Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Aug, 2025 02:45 PM

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में बुधवार को सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गांव नीलगांव में दीपू कनौजिया की 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 8 साल का बेटा मोनू घर के एक कमरे...
Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में बुधवार को सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गांव नीलगांव में दीपू कनौजिया की 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 8 साल का बेटा मोनू घर के एक कमरे में तख्त पर सो रहे थे तभी एक सांप ने दोनों को डंस लिया। उसने बताया कि जब परिवार के सदस्य सुबह उठे तो दोनों बच्चों को बेहोश पाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाल में हुई बारिश के कारण इलाके के घरों में सांपों के आने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांपों से बचाव के उपाय करने की मांग की है।