Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Oct, 2025 07:42 AM

Agra News: प्यार और समर्पण के प्रतीक करवा चौथ के दिन इस बार आगरा से एक ऐसी अनोखी तस्वीर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। जहां एक पति की लंबी उम्र की कामना में उसकी दोनों पत्नियों ने मिलकर व्रत रखा, पूजा की और साथ में चांद देखकर......
Agra News: प्यार और समर्पण के प्रतीक करवा चौथ के दिन इस बार आगरा से एक ऐसी अनोखी तस्वीर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। जहां एक पति की लंबी उम्र की कामना में उसकी दोनों पत्नियों ने मिलकर व्रत रखा, पूजा की और साथ में चांद देखकर व्रत खोला। इस पूरे पल का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कहां की है घटना?
यह मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी इलाके का है। यहां रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियां हैं – पहली पत्नी शीला देवी और दूसरी पत्नी मन्नू देवी। खास बात ये है कि दोनों एक ही घर में साथ रहती हैं और आपसी समझ और प्यार से जीवन बिता रही हैं।
दोनों पत्नियों ने साथ की पूजा
करवा चौथ के दिन दोनों पत्नियों ने मिलकर पारंपरिक तरीके से पूजा की। चांद को देखने के बाद उन्होंने एक ही साथ अर्घ्य दिया और अपने पति रामबाबू के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए भी हैरानी भरा था, और अब सोशल मीडिया पर लोग इसे प्यार, समझदारी और सह-अस्तित्व की मिसाल के रूप में देख रहे हैं।
10 साल पुरानी पहली शादी, फिर दूसरी शादी
रामबाबू निषाद ने बताया कि उनकी पहली शादी शीला देवी से करीब 10 साल पहले हुई थी और उनसे उनके बच्चे भी हैं। कुछ समय बाद उनकी मुलाकात मन्नू देवी से हुई और दोनों में प्रेम हो गया। यह बात जब परिवार में सामने आई, तो शुरुआत में थोड़ी हलचल जरूर हुई, लेकिन पहली पत्नी शीला देवी ने इस रिश्ते को समझदारी से स्वीकार कर लिया। बाद में रामबाबू ने मन्नू देवी से भी मंदिर में शादी कर ली और अब तीनों मिलकर एक शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। रामबाबू का कहना है कि जहां प्यार होता है, वहां झगड़े की कोई जगह नहीं होती।
वीडियो देख लोग बोले – 'रिश्तों की नई मिसाल'
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों ने इसे बड़े सकारात्मक नजरिए से देखा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पत्नियाँ पूरे मन से पूजा करती हैं, एक-दूसरे को सज़ा-सँवरने में मदद करती हैं और पति के साथ पूरा करवा चौथ मनाती हैं। कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं तो कई लोग इसे रिश्तों में आपसी समझ और प्रेम की मिसाल मान रहे हैं।
समाज को एक सीख
आगरा का यह परिवार एक खास संदेश देता है – कि रिश्ते केवल परंपराओं या सामाजिक नियमों से नहीं चलते, बल्कि आपसी विश्वास, समझ और सम्मान से चलते हैं। यह कहानी दिखाती है कि अगर दिलों में प्यार और सोच में खुलेपन हो, तो हर रिश्ता खूबसूरत बन सकता है।