'तुम्हें काटकर मछलियों को खिला देंगे!'- पत्नी और प्रेमी की धमकी सुन भागा पति पहुंचा थाने, जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 08:04 AM

wife lover threatened him into pieces and feed fishes in the pond

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां खिराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी पत्नी समर जहां और उसके प्रेमी फरमान पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने यह...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां खिराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी पत्नी समर जहां और उसके प्रेमी फरमान पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है और यह भी कहा गया कि उसके शव को तालाब में फेंका जाएगा ताकि कोई सबूत ना बचे।

15 मार्च 2012 को समर जहां से हुई थी अब्दुल कादिर की शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल कादिर की शादी 15 मार्च 2012 को समर जहां से हुई थी और उनके 4 बच्चे हैं। कादिर फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका भतीजा फरमान अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। पहले तो उसे गांव के लोगों से इस बारे में पता चला और बाद में उसने अपनी पत्नी और फरमान को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

पत्नी और प्रेमी ने दी टुकड़े करके मछलियों को खिलाने की धमकी
कादिर ने कहा कि जब उसने इस पर विरोध किया, तो उसकी पत्नी और फरमान ने मिलकर उसकी पिटाई की और धमकी दी कि इस बार उसे ड्रम में नहीं, बल्कि तालाब में फेंक देंगे और उसके टुकड़े मछलियों को खिला देंगे। इसके अलावा, उसकी पत्नी ने बच्चों को नहर में फेंकने की भी धमकी दी है। कादिर का यह भी कहना है कि उसके पास इस साजिश के कॉल रिकॉर्डिंग्स और गवाहों के बयान मौजूद हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि कादिर ने इस पूरे मामले की शिकायत डीसीपी ग्रामीण से की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादनगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। इस बीच, कादिर ने प्रशासन से अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!