Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 08:15 AM

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के गोविंदपुरम इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू आकांक्षा ने अपनी मां के साथ मिलकर सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में...
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के गोविंदपुरम इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू आकांक्षा ने अपनी मां के साथ मिलकर सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1 जुलाई को हुई थी मारपीट की घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आकांक्षा और उसकी मां सास सुदेश देवी को दौड़ा-दौड़ाकर और गिरा-गिराकर मार रही हैं। सास खुद को बचाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन दोनों महिलाओं ने उन पर लगातार हमला किया।
पुलिस ने नहीं की तुरंत कार्रवाई, FIR में देरी
पीड़िता सुदेश देवी ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद कई बार थाने जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। उनका आरोप है कि बहू आकांक्षा के पिता दिल्ली पुलिस में दारोगा हैं, इसी कारण स्थानीय पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
जब सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर नाराजगी जताई, तो पुलिस ने अंततः मामले को गंभीरता से लिया। अब गोविंदपुरम थाना पुलिस ने आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।