Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 09:19 AM
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 2021 में हुई बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को आजमगढ़ पुलिस की कस्टडी से फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस उसे ट्रेन से गुजरात से यूपी ला रही थी, लेकिन आरोपी चकमा देकर...
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 2021 में हुई बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को आजमगढ़ पुलिस की कस्टडी से फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस उसे ट्रेन से गुजरात से यूपी ला रही थी, लेकिन आरोपी चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। मुस्तफिज हसन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
2021 में आजमगढ़ में बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या कर दी गई थी, और इस हत्याकांड में मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू आरोपी था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह गुजरात में छुपा हुआ है, जिसके बाद आजमगढ़ पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात रवाना हुई। पुलिस ने उसे ट्रेन के जरिए यूपी लाने की योजना बनाई थी, लेकिन रास्ते में आरोपी ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया।
पुलिस में हड़कंप, एसपी ने किया जल्द पकड़ने का दावा
मुस्तफिज हसन के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, तो एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मुस्तफिज हसन वॉशरूम का बहाना बनाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इस लापरवाही को लेकर इंस्पेक्टर और टीम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। आजमगढ़ पुलिस ने गुजरात के अमरावती थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस अब आरोपी की धरपकड़ के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया है।