Hardoi News: जिला कारागार में बन्द सपा नेता अब्दुल्ला आजम से मिले यूसुफ मलिक, कहा- ‘आजम खान ने देर से जारी की चिट्ठी...’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Dec, 2024 01:39 AM

yusuf malik met sp leader abdullah azam who was lodged in the district jail

उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता युसूफ मलिक जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने पहुंचे। वह यहां अब्दुल्लाह आजम की मौसी प्रोफेसर डॉक्टर तंजीम फातिमा के साथ जेल पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं की लंबी...

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता युसूफ मलिक जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने पहुंचे। वह यहां अब्दुल्लाह आजम की मौसी प्रोफेसर डॉक्टर तंजीम फातिमा के साथ जेल पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं की लंबी और गोपनीय बातचीत हुई। सपा नेता ने कहा कि आजम खान ने जो चिट्ठी जारी की है वह चिट्ठी बहुत पहले जारी कर देनी चाहिए थी।
PunjabKesari
बता दें कि युसूफ मलिक मुरादाबाद के निवासी हैं और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी माने जाते हैं। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं और आजम खान के साथ कई मामलों में सह आरोपी भी रहे हैं। रामपुर जेल में भी वह कुछ समय के लिए बंद थे। पुलिस ने उन पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत भी कार्रवाई की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उनकी रासुका की कार्रवाई रद्द कर दी गई थी।
PunjabKesari
जेल में मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहाकि जेल के अंदर के हालात जो है अब्दुल्ला आजम वक्त काट रहे हैं। उनके साथ जो हुआ है ऐसा किसी के साथ ना हो। जेल में अब्दुल्ला आजम तकलीफ में है कोई सुख सुविधा नहीं है। वह आम कैदियों से बदतर हालात में हैं वहां उनको काफी दिक्कतें हैं। यह तब तक है जब तक उनके नसीब में लिखा है। जिस दिन जेल के दरवाजे खुलेंगे अल्लाह की मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने आजम के लेटर को लेकर कहाकि देर से जारी हुआ, यह लेटर पहले जारी होना चाहिए था। जो हम लोगों के साथ हो रहा है यह पहले हो जाना चाहिए था। कहाकि आज जो चिट्ठी जारी की है उस पर बहुत सच्चाई है। समाजवादी पार्टी रामपुर में जो घटना हुई थी उसको पहले संज्ञान में ले लेती, धरना प्रदर्शन कर लेती तो संभल आदि में जो कत्लेआम हुआ है वह नहीं होता।
PunjabKesari
उन्होंने कहाकि तमाम आवाज इंडिया गठबंधन और पार्टी को उठानी चाहिए थी वह बहुत पहले उठानी चाहिए थी। जब रामपुर में बर्बादी होनी शुरू हुई थी जिस तरह से लूट और जिस तरह से वोटो की डकैती और प्रताड़ना की गई थी उस वक्त आवाज उठा ली गई होती तो आज यह जो हुआ है यह सब ना होता। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि उनके अच्छे संबंध है। आजम खान खुद एक बड़े नेता हैं देश के नजदीकियां हैं रहेगी और यह नजदीकियां रिश्ते में भी बदलेंगे, वक्त का इंतजार कीजिए। लेकिन जो संभल में हुआ वह भयानक मंजर है। मीडिया उस हालत को दिखाएं सच्चाई को दिखाएं जो कत्लेआम हुआ है वह अलग है लेकिन आज हालत जो है प्रताड़ना तब से दी जा रही है बुरा हाल किया जा रहा है। अभी आवाज नहीं उठाएंगे तो बहुत देर हो जाएगी। वह हमारे वोटो के हकदार थोड़ी ना है हम वोट देते रहें हम लूटते रहे हैं बर्बाद होते रहे। कहाकि अगर आवाज नहीं उठाएंगे तो कब उठाएंगे जब हम खत्म हो जाएंगे केवल हमारे वोटो की राजनीति करेंगे। हम आप को वोट देते रहें और लुटते रहे यह अब नहीं होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!