Meerut: कारागार में हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी, हत्यारिन पत्नी मुस्कान ने भी रखा व्रत; कान्हा की तरह अपने होने वाले बच्चे को पाने की कामना की

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Aug, 2025 02:00 AM

janmashtami was celebrated with joy in the prison muskan also kept a fast

पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तो वहीं इस पावन त्यौहार की खुशियों से कारागार भी अछूती नहीं रही है जिसका नजारा मेरठ में देखने को मिल रहा है। जहां कारागार के अंदर कान्हा का जन्मदिन हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा...

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तो वहीं इस पावन त्यौहार की खुशियों से कारागार भी अछूती नहीं रही है जिसका नजारा मेरठ में देखने को मिल रहा है। जहां कारागार के अंदर कान्हा का जन्मदिन हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है। जहां कारागार में निरुद्ध सैकड़ों बन्दियों ने जन्माष्टमी पर व्रत रखा और कारागार में निरुद्ध बन्दियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा जन्माष्टमी मनाए जाने के साथ-साथ इस पावन अवसर पर अलग-अलग पकवान के साथ मिष्ठान भी बनाए गए। खास बात ये रही कि जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर जेल में निरुद्ध हत्यारिन पत्नी मुस्कान के द्वारा भी व्रत रखा गया और अपनी होने वाली संतान के सकुशल होने के लिए कामना की।
PunjabKesari
दरअसल, पूरे देश में आज जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। जहां सभी देशवासी इस पावन त्यौहार की खुशियों में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं कारागार भी इस पावन त्यौहार की खुशियों से अछूती नहीं रही है। बात कारागार कि करें तो कारागार में निरुद्ध सैकड़ों बन्दियों ने जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर व्रत रखा और बंदियां के व्रत को खुलवाने का जिम्मा जेल प्रशासन ने उठाया। जहां जेल प्रशासन के द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए विशेष खान-पान के साथ-साथ मिष्ठान का भी इंतजाम किया गया। वहीं जन्माष्टमी के पावन त्यौहार को कारागार में मनाए जाने को लेकर वरिष्ठ कारगर अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध करीब 750 बन्दियों नें व्रत रखा था और कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा विशेष पकवान बनाए गए थे। साथ-साथ मिष्ठान में खीर का भी इंतजाम किया गया था।
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरठ जेल में निरुद्ध अपने पति के बहुचर्चित हत्याकांड को अंजाम देने वाली पत्नी मुस्कान के द्वारा भी जन्माष्टमी का व्रत रखा गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरठ जेल में निरुद्ध गर्भवती मुस्कान के द्वारा भी जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर व्रत रखा गया और मुस्कान के द्वारा भी अन्य गर्भवती महिलाओं की तरह अपनी होने वाली संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर कान्हा की तरह अपने होने वाले बच्चों को पाने की कामना की गई है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!