Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Aug, 2025 01:10 PM

कौशांबी: जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं ने अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है...
कौशांबी: जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं ने अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि सरसवा विकास खंड के खेरवा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर सोमवार को टैबलेट पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मंझनपुर थाना पुलिस ने संबंधित छात्राओं से तहरीर प्राप्त कर आरोपी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
इस मामले की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (सरसवा) से जांच कराई गई थी, जिसमें आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय (चक माझियारी विकास खंड) से संबद्ध कर दिया गया है।