शाहजहांपुर: साथ साथ जीने-मरने की खाते थे कसम, लगी शर्त तो तीनों दोस्तों ने खाया जहर, एक की मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Jul, 2024 10:08 AM

three friends consumed poison one died

जिले के बंडा थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्ती निभाने के लिए तीन युवकों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दो का पूरनपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

शाहजहांपुर: जिले के बंडा थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्ती निभाने के लिए तीन युवकों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दो का पूरनपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesari

तीन युवकों में थी घनिष्ठ दोस्ती
बंडा थाना क्षेत्र के गांव रनमस्तपुर बुजुर्ग के मजरा मानपुर गौटिया के तीन युवकों में घनिष्ठ दोस्ती थी। तीनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खाया करते थे। मंगलवार शाम तीनों खेतों की ओर टहलने गए। जहां कुछ ऐसा हुआ कि दोस्ती की कसम खाते हुए तीनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। गांव के एक युवक ने तीनों को बेसुध देखा तो परिजनों को सूचना दी। एक युवक के परिजन उसे बंडा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे पीलीभीत के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो युवकों को पूरनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंडा थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!