Edited By Purnima Singh,Updated: 01 May, 2025 05:27 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शौहर की दाढ़ी पसंद ना आने पर देवर के साथ भागी भाभी के मामले में नया मोड़ आया है। कई दिनों तक देवर के साथ रहने के बाद भाभी जैसे ही घर लौटी तो उसने जमकर हंगामा किया.....
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शौहर की दाढ़ी पसंद ना आने पर देवर के साथ भागी भाभी के मामले में नया मोड़ आया है। कई दिनों तक देवर के साथ रहने के बाद भाभी जैसे ही घर लौटी तो उसने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद सभी थाने पहुंचे। जहां भाभी ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वह दाढ़ी की वजह से पति को छोड़कर नहीं भागी थी, बल्कि पति में खराबी होने के चलते उसने ऐसा किया था।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी के निवासी मौलाना शाकिर का निकाह तकरीबन 7 महीने पहले इंचौली की निवासी अर्शी से हुआ था। निकाह के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई। उसने शाकिर से कई बार दाढ़ी कटवाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। जिसपर अर्शी ने उसे अल्टीमेटम दे दिया कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी। अर्शी की इस शर्त से शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
जबरन कराया गया निकाह - अर्शी
पत्नी ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है। इसी दौरान शाकिर को भनक लगी कि उसकी पत्नी की नज़दीकियां उसके भाई से बढ़ने लगी हैं। फिर 3 फरवरी को अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ भाग गई। शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अर्शी अब कर रही ढाई लाख की डिमांड
मामला जब पुलिस में पहुंचा तो उसको ढूंढने की कवायद शुरू हुई। पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर वापस मेरठ आने का दबाव बनाया। जिसके चलते बुधवार शाम को अर्शी अपने देवर के साथ वापस घर पहुंची। अर्शी के परिजन भी वहां पहुंच गए। इसके बाद अर्शी ने जमकर हंगामा किया। पति ने 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। इसके बाद शाकिर, उसकी पत्नी अर्शी और देवर को पुलिस थाने ले गई। पुलिस से अर्शी ने कहा कि वह देवर के साथ ही रहना चाहती है। अगर उसका पति उसको तलाक देना चाहता है तो ढाई लाख रुपए देने होंगे।
बताया क्यों भागी देवर के साथ
अर्शी ने यह भी बताया कि उसे अपने पति की दाढ़ी से कोई परेशानी नहीं है, बल्कि उसके पति में कुछ खराबी है। इसलिए वह देवर के साथ फरार हुई थी। बताया जा रहा है कि शाकिर ने अर्शी के सामने ये शर्त रखी थी कि यदि वह माफी मांगती है तो शाकिर उसे अपने साथ रख लेगा, लेकिन अर्शी ने यह प्रस्ताव ठुकरा कर ढाई लाख की डिमांड रख दी। इसके चलते शाकिर ने थाने के बाहर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फिर पत्नी देवर के साथ चली गई।