भीषण सड़क हादसे में उजड़ा परिवार: बाइक सवार भाभी-देवर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Dec, 2025 07:57 PM

family devastated in a horrific road accident bike rider sister in law and brot

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर- भाभी की मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार भाभी-देवर गंभीर रूप से...

गोंडा (ओम चन्द शर्मा ): उत्तर प्रदेश के गोंडा ज जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर- भाभी की मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार भाभी-देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से किसी काम से शहर की ओर जा रहे थे। अंबेडकर चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

डॉक्टरों ने दोनो को मृत किया घोषित
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर देखते हुए इलाज शुरू किया गया। हालांकि काफी प्रयासों के बावजूद युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रक चालक गिरफ्तार 
पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अंबेडकर चौराहे पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौराहा हादसों के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र बन चुका है। यहां भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!