Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 11:56 AM

Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक मौलाना की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई...
Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक मौलाना की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, मौलाना अपनी बेटी को ससुराल से लेकर घर लौट रहा था। तभी हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। मौलाना की बेटी ने भागकर जान बचाई, नहीं तो दरिंदे उसे भी मौत के घाट उतार देते। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
जानिए पूरी वारदात
जानकारी के मुताबिक, नसीराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी पाठक मजरे बिरनावां गांव निवासी मौलाना मुर्तजा पुत्र मुस्तफा पूरे जालिम गांव स्थित मदरसा में टीचर थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। शुक्रवार को वह अपने बेटे मो. सोफियान के साथ बड़ी बेटी इशरतजहां की ससुराल सरदार का पुरवा मजरे रोखा गांव आए थे। दोपहर बाद शाम करीब 3 बजे बाइक से बेटी को लेकर घर जा रहे थे। बेटा सोफियान दूसरी बाइक से उनके पीछे था।
6 लोगों ने किया मौलाना पर हमला
मौलाना अपनी बेटी के साथ खुशी-खुशी वापस आ रहा था। रास्ते में सीएचसी, डीह स्थित नहर के पास सुनसान पड़ता है। पहले से घात लगाए बैठे छह हमलावरों ने नहर के पास मौलाना को रोक लिया। डर के मारे मौलाना भागे तो हमलावरों ने उन्हें दौड़ा लिया। कुछ दूरी पर जाकर हमलावरों ने गोली मारकर मुर्तजा की हत्या कर दी। वहीं बेटा-बेटी भाग खड़े हुए। तभी उनकी जान बच गई।
इलाके में फैली दहशत
दिनदिहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौलाना के भाई ने तहरीर देकर पिता-पुत्र समेत छह हत्यारोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
इस विवाद को लेकर हुई हत्या
मृतक के परिजनों ने कहा, मौलाना की हत्या एक पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक के भाई ने बताया कि दो साल पहले खड़ंजा लगाने को लेकर गांव निवासी अयूब से मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ नसीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश के चलते मो. अयूब ने अपने बेटे मो. नईम के अलावा जब्बार, मो. मुर्तजा पुत्र सलामत, मो. जुबैर, मो. रफीक के साथ मिलकर मुर्तजा की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।