मेरठ में दिल दहला देने वाली हादसा! कार हिंडन नदी में गिरी, हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत—पुलिस कार्रवाई से लौटते समय मचा हड़कंप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 12:37 PM

2 people including head constable died after their car fell into hindon river

Meerut News: मेरठ में एक कार के हिंडन नदी में गिरने से उसमें सवार एक हेड कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात बालैनी...

Meerut News: मेरठ में एक कार के हिंडन नदी में गिरने से उसमें सवार एक हेड कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात बालैनी मार्ग पर बालैनी पुल की है, लेकिन घटना की जानकारी मंगलवार को मिली।

कार हिंडन नदी में गिरी, हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत
जानी थाना प्रभारी निरीक्षक अखिल कुमार मिश्र ने हादसे में बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल एवं बुलंदशहर के गंगाहरि निवासी राहुल कुमार (35) और बागपत निवासी अजरुद्दीन (32) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कांस्टेबल कौशल शर्मा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस कार्रवाई से लौटते समय हुआ हादसा
मिश्र ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे घायल गुड्डू के होश में आने के बाद पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कार हिंडन नदी के एक किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। उन्होंने बताया कि ये सभी एक मामले में पुलिस कार्रवाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!