Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 09:44 AM

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मदीना मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में वह एक दरोगा को गर्दन काटने की धमकी......
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मदीना मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में वह एक दरोगा को गर्दन काटने की धमकी देता दिख रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मुअज्जिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दारोगा पर बदसलूकी का आरोप
जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले मदीना चौक स्थित मदीना मस्जिद में अजान के दौरान मुअज्जिन मोहम्मद इरफान ने कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज विनोद चौधरी पर तेज आवाज की बात कहकर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान हुई मारपीट की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि दरोगा उसे मस्जिद से खींचकर धक्का-मुक्की कर रहे थे।
वीडियो में मुअज्जिन ने दी धमकी
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुअज्जिन मोहम्मद इरफान जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए अपने आपा खो देता है और दरोगा को गर्दन काटने की धमकी दे देता है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जमीयत उलेमा ए हिंद ने भी कार्रवाई की मांग की
घटना के बाद गुरुवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन सौंपकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 11 दिसंबर को पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सूचना मिली। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की लाउडस्पीकर उतारने के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए पुलिस वाले को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके बाद सिविल लाइन थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी मुअज्जिन मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है और पुलिस ने मुअज्जिन और मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।