सऊदी में लव मैरिज, नेपाल से अवैध भारत एंट्री… सीमा–सचिन जैसी बांग्लादेशी रीना और अमरोहा के राशिद की चौंकाने वाली कहानी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 08:32 AM

shocking story bangladeshi reena rashid from amroha who resemble seema sachin

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और अमरोहा के निवासी राशिद अली अवैध रूप से भारत में रहने के शक में पुलिस हिरासत में हैं। मामला उस समय उजागर हुआ जब रीना का एक वीडियो...

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और अमरोहा के निवासी राशिद अली अवैध रूप से भारत में रहने के शक में पुलिस हिरासत में हैं। मामला उस समय उजागर हुआ जब रीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने 'बाय-बाय बांग्लादेश' लिखा था। इस वीडियो के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महिला की पहचान और अवैध भारत प्रवेश की जानकारी सामने आई।

कैसे हुआ अवैध प्रवेश
पुलिस जांच के अनुसार, रीना और राशिद की मुलाकात करीब छह साल पहले सऊदी अरब में हुई थी। दोनों वहीं एक अस्पताल में नौकरी करते थे। पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने सऊदी अरब में शादी की और कुछ समय तक वहीं साथ रहे। इस साल मार्च 2025 में रीना बांग्लादेश वापस लौटी। इसके बाद राशिद भी बांग्लादेश गया और दोनों ने 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल जाने का प्लान बनाया। नेपाल पहुंचने के बाद रीना और राशिद ने बिना किसी वैध वीजा या अनुमति के 9 अक्टूबर को महेंद्र नगर के रास्ते बनबसा बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया। इसके बाद वे सीधे अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में रहने लगे।

अवैध रूप से बनाई फर्जी पहचान
पुलिस ने यह भी पाया कि रीना अमरोहा में फर्जी पहचान पत्र बनवाकर रह रही थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फर्जी दस्तावेज किसने और कैसे तैयार किए। पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी गैंग या एजेंट की भूमिका तो नहीं है।

गिरफ्तारी और पूछताछ
सीओ धनोरा सर्किल अंजली कटारिया ने बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिलने के बाद जांच की गई और पुष्टि हुई कि रीना बांग्लादेश की नागरिक है। इसके बाद रीना बेगम और राशिद अली दोनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध प्रवेश के पीछे पूरी कहानी क्या है।

सीमा हैदर और सचिन की कहानी से जोड़कर देखा जा रहा मामला
स्थानीय स्तर पर इस मामले को सचिन–सीमा हैदर की कहानी से जोड़कर देखा जा रहा है। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और उसके बाद मामला चर्चा में आया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या रीना बेगम को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा या उसे भारत में रहने की अनुमति मिल सकती है।

पुलिस का रुख
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की पूरी जांच चल रही है। फर्जी दस्तावेज, अवैध प्रवेश और सोशल मीडिया वीडियो की पुष्टि के बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!