प्रेमिका ने भाई और उसके दोस्त संग मिलकर काटी प्रेमी की गर्दन; थैले में भरकर 2 KM दूर फेंका सिर, बताई मारने की ये वजह

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Sep, 2024 01:08 PM

the girlfriend along with her brother

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू की हत्या का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या उसकी प्रेमिका मेहनाज ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को आईटीआई छात्रा मेहनाज, उसके भाई और उसके दोस्त को...

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू की हत्या का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या उसकी प्रेमिका मेहनाज ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को आईटीआई छात्रा मेहनाज, उसके भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सोनू का सिर बरामद कर लिया।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू 9 सितंबर की शाम एक फोन आने पर अपने घर से चला गया था। वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। पिता साबिर ने 11 सितंबर की सुबह बिलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर के सैफनी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का सिर कटा शव मिला है। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और परिजनों ने शव सोनू का होने की पुष्टि की।

आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
सोनू के पिता ने दावा किया गया था कि ITI छात्रा (प्रेमिका) ने सानू को गन्ने के खेत में मुलाकात के नाम पर बुलाया और उसके भाई सद्दाम सहित 3 लोगों ने मिलकर सानू को गर्दन काटकर मार डाला था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्रेमिका मेहनाज़, सद्दाम और रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन मेहनाज बिलारी के थांवला गांव स्थित कॉलेज से आईटीआई कर रही है। वहां सोनू से मेहनाज की जान पहचान हो गई थी। सोनू की ननिहाल उसके पड़ोस में है। एक बार सोनू ने मोबाइल से उसकी बहन को पास में बैठा कर फोटो खींच लिए थे। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर सोनू उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर भाई-बहन ने सोनू की हत्या की साजिश रची।

आरोपियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
प्रेमिका के भाई सद्दाम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी रिजवान को भी शामिल कर लिया था। उसकी बहन ने नौ सितंबर की शाम सात बजे सोनू को कॉल कर रामपुर जनपद में बैरूआ पुल के पास बुला लिया। वहां कुछ ही दूर पर सद्दाम और उसका दोस्त रिजवान छिप गए थे। सोनू के पहुंचते ही मेहनाज पुल के पास से कच्चे रास्ते से होते हुए उसे गन्ने के खेत में ले गई। पीछे से सद्दाम और रिजवान भी पहुंच गए। तीनों ने मिलकर सोनू को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांध दिए। रिजवान और मेहनाज ने सोनू के पैरों को दबा लिया और सद्दाम ने छुरी से सोनू का गला काट दिया। मृतक की पहचान न हो। इसलिए उसके कपड़ों को उतार कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। उसके कपड़े चप्पल और मोबाइल को आरोपी लेकर कर चले गए। बाइक भी दूर खड़ी कर दी थी। सोनू के सिर और छुरी को प्लास्टिक के थैले में रखकर दो किमी दूर सैफनी के डंपिंग ग्राउंड में डाल दिया था। सोनू के कपड़ों को पेट्रोल से जला दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!