Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Apr, 2024 10:35 AM
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बिजनौर जिले से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि बसपा ने....
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बिजनौर जिले से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि बसपा ने बिजनौर से इस बार चौधारी ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। वहीं ऐसी चर्चा थी कि बसपा रालोद मलूक नागर को टिकट दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नागर ने बसपा प्रमुख मायावती को अपने इस्तीफे के संबंध में लिखा पत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नागर ने बसपा प्रमुख मायावती को अपने इस्तीफे के संबंध में एक पत्र लिखा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किए गए अपने पत्र में नागर ने कहा है कि आज के वातावरण में और अन्य राजनीतिक कारणों से मैं बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।'' कद्दावर गुज्जर नेता मलूक नागर का बिजनौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अपने समुदाय के मतदाताओं पर खासा प्रभाव माना जाता है।