मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बने ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष

Edited By Ajay kumar,Updated: 04 Jun, 2023 09:48 AM

saifullah rahmani became the president of all india personal law board

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। रहमानी अब तक बोर्ड के महासचिव थे। नदवी के निधन के बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए इंदौर में बोर्ड की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई थी।

लखनऊ: मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। रहमानी अब तक बोर्ड के महासचिव थे। नदवी के निधन के बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए इंदौर में बोर्ड की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई थी। दो दिनी बैठक के पहले दिन शनिवार को खालिद सैफुल्लाह रहमानी को अध्यक्ष चुन लिया गया। सचिव और दो उपाध्यक्षों का चुनाव भी होना है। 4 जून को इन पदों के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।

PunjabKesari

जागरूक मुसलमान माने जाते हैं रहमानी
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को रूढ़िवादिता से दूर एक जागरूक मुसलमान माना जाता है। मुसलमानों के सभी वर्गों में उन्हें सम्मान हासिल है। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से वह लम्बे समय तक जुड़े रहे हैं और उन्हें मुसलमानों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है।

PunjabKesari

मौलाना रहमानी का रोल काफी अहमः राबे हसनी नदवी
जानकारों का कहना है कि बोर्ड ने खालिद सैफुल्लाह रहमानी के रूप में ऐसा अध्यक्ष चुना है जो मुसलमानों की समस्याओं के हल की तरफ ले जा सकते हैं। मौलाना राबे हसनी नदवी के बाद मौलाना रहमानी का रोल काफी अहम है। दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बोर्ड के अध्यक्ष का 'चुनाव ही मुख्य एजेंडा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!