Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Dec, 2021 10:26 AM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चार किसानों की रौंदकर हत्या करने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को प्रधानमंत्री ब्राह्मणों की नाराजगी
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चार किसानों की रौंदकर हत्या करने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को प्रधानमंत्री ब्राह्मणों की नाराजगी की वजह से नही हटा रहे हैं। ओवैसी ने यहां रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल से केंद्रीय मंत्री को इसलिए नहीं हटा रहे हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण वोटर नाराज न हो जाए ।
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा तब चरितार्थ होता जब ज्ञानवापी मस्जिद,दिल्ली की जामा मस्जिद,अजमेर दरगाह और मथुरा की मस्जिद को भी संवारा जाता । उन्होंने बेटी की शादी की उम्र 18 वर्ष से 21 करने की भी आलोचना की ।