Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 12:43 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत हत्या मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान अब सलाखों के पीछे है। मुस्कान की मां, कविता रस्तोगी, ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सभी बच्चों से आग्रह करती हैं कि वे अपने माता-पिता से कभी कुछ न छिपाएं।...
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत हत्या मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान अब सलाखों के पीछे है। मुस्कान की मां, कविता रस्तोगी, ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सभी बच्चों से आग्रह करती हैं कि वे अपने माता-पिता से कभी कुछ न छिपाएं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने उससे लगातार पूछा कि उसे क्या परेशानी है, लेकिन उसने तब कुछ नहीं बताया। पिछले 2 साल में उसका वजन 10 किलो कम हो गया। उसने हमसे कई बातें छिपाईं, जिसके कारण आज वह जेल में है। हमें नहीं पता कि क्या उसका ब्रेनवॉश किया गया था या उसने ड्रग्स का सेवन किया था। अगर उसने हमसे कुछ साझा किया होता, तो उसकी यह हालत नहीं होती।
जानिए, क्या कहना है मुस्कान के पिता प्रमोद का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि जब वे पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तब उन्होंने मुस्कान से बात की और उससे सच बताने के लिए कहा। मुस्कान ने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्तों ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी। उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और फिर उन्हें एक ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट डाल दिया। प्रमोद ने कहा कि मैंने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर सच बताने के लिए कहा, और इस तरह मामला सुलझ गया। मैं चाहता हूं कि इस मामले का फैसला जल्दी आए और मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता। उसने जो किया वह बहुत गलत है। मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए।
कविता रस्तोगी असल में मुस्कान की सौतेली मां
बताया जा रहा है कि हालांकि, सौरभ राजपूत हत्या मामले में मुस्कान की मां पर भी पुलिस को कई नई जानकारियां मिली हैं। मीडिया के सामने आकर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाने वाली कविता रस्तोगी असल में मुस्कान की सौतेली मां हैं। सौरभ के परिवार द्वारा मुस्कान के परिवार पर पैसों को लेकर लगाए गए आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है।

जानिए, क्या कहना है मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम का?
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस जांच में ये पता चला है कि सौरभ के पास लगभग 6 लाख रुपए थे, जिसमें से 1 लाख रुपए मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये पैसे कब और कितनी बार भेजे गए, और इनका इस्तेमाल कहां हुआ। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस जांच लगातार जारी है।