शादी और दहेज के लालच में फर्जी दरोगा बना युवक, पुलिस ने खुलवाया चौंकाने वाला सच! फर्जी वर्दी और दस्तावेज बरामद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 08:03 AM

man posing as a fake police officer and threatening people arrested

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां अच्छी शादी और अधिक धन के लालच में एक युवक ने फर्जी दरोगा बनकर शादी की और लोगों को धमकाने......

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां अच्छी शादी और अधिक धन के लालच में एक युवक ने फर्जी दरोगा बनकर शादी की और लोगों को धमकाने लगा।

फर्जी दरोगा बनाकर शादी और धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार, काजल यादव की शादी 16 फरवरी 2022 को प्रदीप यादव (निवासी ग्राम मड़ना, थाना अहिरौली) से हुई थी। शादी से पहले प्रदीप ने काजल के परिवार को बताया कि वह PSC में सिपाही है, जिसके आधार पर काजल के परिवार ने उसे लगभग आठ लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान देकर धूमधाम से शादी कराई। शादी के बाद प्रदीप ने काजल को अतिरिक्त दहेज और वाहन की मांग के जरिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

फर्जी पुलिस भर्ती और अतिरिक्त धोखाधड़ी
वर्ष 2023 में प्रदीप ने काजल को बताया कि उसका चयन उत्तर प्रदेश के दरोगा भर्ती में हो गया है। लेकिन मेडिकल परीक्षा के नाम पर उसने एक लाख रुपये की मांग की। काजल ने अपने मायके से पैसे भेज दिए। इसके बाद भी प्रदीप की प्रताड़ना बढ़ती गई। अंततः काजल ने 4 सितंबर 2023 को निजामाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार और बरामदगी
क्षेत्राधिकारी सदर, आस्था जायसवाल, के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी दरोगा वर्दी पहनकर पीड़िता को डराने के उद्देश्य से आया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदीप यादव पुत्र मोतीलाल यादव (ग्राम मड़ना, थाना अहिरौली) को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से फर्जी वर्दी, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल और नकदी बरामद हुए।

आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने धनलाभ और शादी के लालच में यह धोखाधड़ी की। वह खुद को प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात बताकर लोगों को गुमराह करता था। आस्था जायसवाल ने बताया कि आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!