'जरा लिपस्टिक दिखाना…' पीछे मुड़ीं ही थी और गायब हो गया मोबाइल, झांसी की दुकान में 'मास्क' पहने युवती ने की चौंकाने वाली चोरी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 11:25 AM

a young woman wearing a mask committed a shocking theft in a shop in jhansi

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर बाजार में बुधवार दोपहर हुई चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया। मऊरानीपुर बाजार के दमेले स्कूल के पास स्थित जनरल स्टोर में एक युवती ने खरीदारी का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया और कुर्सी पर...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर बाजार में बुधवार दोपहर हुई चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया। मऊरानीपुर बाजार के दमेले स्कूल के पास स्थित जनरल स्टोर में एक युवती ने खरीदारी का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया और कुर्सी पर रखा मोबाइल फोन चुरा लिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कुछ सेकेंड में हुई चोरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनरल स्टोर का मालिक सौरभ और उनकी पत्नी दुकान में थीं। दोपहर करीब 1 बजे, मास्क पहने एक युवती दुकान में दाखिल हुई और लिपस्टिक दिखाने का आग्रह किया। जैसे ही सौरभ की पत्नी शेल्फ से लिपस्टिक निकालने के लिए पीछे मुड़ीं, युवती ने मौका भांपकर कुर्सी पर रखा मोबाइल फोन उठा लिया और सहज अंदाज में दुकान से बाहर निकल गई।

CCTV फुटेज में साफ दिखी चोरी
जब सौरभ की पत्नी वापस लौटीं और मोबाइल ढूंढ़ने लगीं, तो वह गायब था। शक होने पर तुरंत CCTV फुटेज चेक किया गया, जिसमें स्पष्ट देखा गया कि मास्क पहनी वही युवती मोबाइल चुराकर निकल रही है, वह बिलकुल सहज और बिना किसी घबराहट के यह काम कर रही थी।

दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत
सौरभ ने मऊरानीपुर थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एक लड़की लिपस्टिक खरीदने आई थी और मौका पाकर मोबाइल चोरी करके चली गई। कैमरा देखने पर सारी सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
मऊरानीपुर पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज के आधार पर युवती की पहचान की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपित का सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को पकड़ लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!