Edited By Imran,Updated: 15 Jan, 2023 05:12 PM
#Mau #Rape #Kidnap #Maulana
अक्सर यूपी में महिला सुरक्षा के दावे किए जाते हैं.... लेकिन आए दिन महिला के साथ रेप, लूटपाट और कत्ल जैसी घटनाएं सामने आ जाती है... पुलिस प्रशासन से लेकर नेता भले लाख दावे कर ले..
मऊ: अकसर यूपी में महिला सुरक्षा के दावे किए जाते हैं.... लेकिन आए दिन महिला के साथ रेप, लूटपाट और कत्ल जैसी घटनाएं सामने आ जाती है... पुलिस प्रशासन से लेकर नेता भले लाख दावे कर ले... लेकिन जमीन हकिकत किसी से छिपी नहीं ताजा मामला तो इसी बात की तसदीक करता है कि यूपी में बेटियां कही भी सुरक्षित नहीं है... दरअसल मऊ में एक लड़की के साथ जबरन अपहरण करने और जादू टोना के नाम पर भ्रम में डालकर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है... लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि अपहरण और रेप का आरोप दूसरे संप्रदाय के लोगों पर लगा है...
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक मौलवी भी है... पीड़ता के परिजनों की माने तो आरोपियों ने पीड़िता के साथ नेपाल बार्डर पर मौजूद महाराजगंज, सिसवा के मदरसे में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया... पुलिस ने जबरिया जादू-टोना, भूत प्रेत और भ्रम में लेकर शारीरिक शोषण करने के मामले में मदरसा के हाफिज मो. इस्लाम और उसका साला मो. सलमान उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है... पुलिस की माने तो आरोपी सलमान हाफिज और मोहम्मद इस्लाम ने एक लड़की का जबरिया अपहरण किया और उठा ले गए... इसके बाद उसे भूत-प्रेत की बाधा में डालने के बाद रेप की घटना को अंजाम दिया... पूरे मामले में सीओ धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर कोतवाली अंतर्गत हिंदू एक लड़की का अपहरण हुआ था...