Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Aug, 2025 02:53 PM

इसे कलयुग नहीं तो क्या कहेंगे। मां, बाप तमाम परेशानियां उठाने के बावजूद अपनी बेटी को बड़े लाड़, प्यार से पालते हैं और उसके बड़ा होने पर सम्मानपूर्वक डोली में विदा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला...
Firozabad News, (अरशद अली): इसे कलयुग नहीं तो क्या कहेंगे। मां, बाप तमाम परेशानियां उठाने के बावजूद अपनी बेटी को बड़े लाड़, प्यार से पालते हैं और उसके बड़ा होने पर सम्मानपूर्वक डोली में विदा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला फ़िरोज़ाबाद में सामने आया जिसे सुनकर हर कोई अफसोस में पड़ जाएगा।

कुंवारी ही गर्भवती हो गई थी पीड़िता
बता दें कि फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय के एक पिता ने अपनी बेटी को ही उसकी 12 वर्ष की उम्र से ही डरा धमका कर हवश का शिकार बनाता रहा और इसी के चलते वह गर्भवती भी हो गई। इन सब की जानकारी उसकी माता को भी थी लेकिन वह भी डर की वजह से आवाज़ नही निकाल सकती थी। आखिर उस बेटी की शादी भी हो गई लेकिन शादी के बाद भी उसका पिता अपनी हरकत से बाज नहीं आया तब मजबूर होकर बेटी अपनी माँ के साथ थाने पहुंच गई और पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

शासकीय अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 प्रथम श्याम बाबू ने दुष्कर्म दोषी पिता को आजीवन कारावास एवं 71 हज़ार रुपये अर्थदंड की सज़ा से दंडित किया है। अर्थदंड अदा नहीं करने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को दी जाएगी।