Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Jun, 2023 01:57 PM

आधी रात को थाने पहुंची एक युवती ने आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां ने उसे 70 हजार में बेचकर जबरन शादी करा दी है लेकिन वह अपनी ससुराल में नहीं रहना चाहती। ससुराल वालों पर उसने उत्पीड़न का भी आरोप लगाया और पहले से ही थाने पहुंचे प्रेमी के साथ जाने की...
बरेलीः आधी रात को थाने पहुंची एक युवती ने आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां ने उसे 70 हजार में बेचकर जबरन शादी करा दी है लेकिन वह अपनी ससुराल में नहीं रहना चाहती। ससुराल वालों पर उसने उत्पीड़न का भी आरोप लगाया और पहले से ही थाने पहुंचे प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। ससुराल वाले उसे मनाते रहे लेकिन वह नहीं मानी।

ससुराल वालों पर लगाई आरोपों की झड़ी
बुधवार रात तीन बजे थाने पहुंची युवती ने ससुराल वालों पर आरोपों की झड़ी लगा दी। कहा, उसे सिर्फ घर का कामकाज करने के लिए बाहर निकाला जाता है, बाकी समय कमरे में ही बंद रखा जाता है। खाने पीने को भी ठीक से नहीं दिया जाता। पति उससे आए दिन मारपीट करता है।
सौतेली मां ने किया 70 हजार में सौदा
कुशीनगर के थाना तुमकुहीराज के गांव गाजीपुर नाभिकाटोला की रहने वाली युवती ने कहा कि उसकी सौतेली मां ने उसे 70 हजार में बेचकर उसकी शादी पांच मई को नवाबगंज के युवक से गांव के मंदिर में करा दी थी। पुलिस के सूचना देने पर थाने पहुंचे उसके ससुराल वाले उसे मनाने की काफी कोशिश करते रहे मगर वह नहीं मानी। युवती ने बताया कि उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। उसकी सौतेली मां ने उसका सौदा नवाबगंज के युवक के साथ कर गांव के मंदिर में ही उसकी शादी करा दी थी। ससुराल वालों ने भी आरोप लगाया कि वह घर से कीमती सामान लेकर भागी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
कुशीनगर से प्रेमी को बुलाने के बाद घर से भागकर पहुंची थाने
युवती ने बताया कि शादी से पहले उसका गांव के ही युवक से प्रेम संबंध था। घर से निकलने से पहले ही उसने उसे फोन कर नवाबगंज थाने बुला लिया। पुलिस ने युवती के मायके वालों को सूचना देकर नवाबगंज आने को कहा है। हालांकि वे बृहस्पतिवार शाम तक थाने नहीं पहुंचे थे। वहीं युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, वह उससे पहले भी शादी करना चाहती थी, लेकिन सौतेली मां ने उसे बेच दिया। अब वह किसी कीमत पर ससुराल में नहीं रहेगी।