Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2026 12:12 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि...
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात घने कोहरे के बीच ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार ओमकार (25), राकेश (22) और मुकेश (40) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सिंह ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिये आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें : UP में दबंगों की हैवानियत! जाटों ने दलित से बीच सड़क पैर पकड़वाए, फिर सिर पर बरसाए जूते ही जूते.... खुद बनाया बर्बरता का Video; चौंका देगी वजह
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दबंगई का एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। यहां वाल्मीकि समाज के एक युवक के साथ की गई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ दबंग रास्ते में पीड़ित को रोकते हैं, उसे जबरन पैर पकड़ने के लिए मजबूर करते हैं और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई करते हैं .... पढ़ें पूरी खबर ....