Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 02:52 PM

Kanpur News: कानपुर के बर्रा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शराब पार्टी से रोकने पर छोटे भाई ने अपने आंखों से अंधे और लाचार बड़े भाई की ईंट और सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर में मौजूद बहन ने बीच-बचाव की कोशिश की तो...
Kanpur News: कानपुर के बर्रा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शराब पार्टी से रोकने पर छोटे भाई ने अपने आंखों से अंधे और लाचार बड़े भाई की ईंट और सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर में मौजूद बहन ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
बर्रा के रहने वाले दो भाई—बड़ा भाई कुंदन, जो आंखों से अंधा था और छोटा भाई चंदन, अपनी बहन कंचन के साथ रहते थे। तीनों के मां-बाप की कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी। कुंदन अपनी लाचारी के कारण घर पर रहता था, जबकि चंदन और कंचन काम करके घर चलाते थे। कंचन के अनुसार चंदन अक्सर अपने दोस्तों को घर में लेकर आता था और दारू पार्टी करता था। कई बार ये लोग आपस में झगड़ा भी करते थे।
घटना की रात क्या हुआ?
बुधवार देर रात करीब 2 बजे, चंदन अपने दोस्त राजू चौरसिया के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। शोर-शराबा बढ़ा तो बड़े भाई कुंदन ने उसे टोका और कहा कि रात में घर में शराब पार्टी न करें। इस बात पर चंदन भड़क गया। उसने कुंदन को ताना देते हुए कहा—"तुमको दिखाई नहीं देता, अंधे हो… लेकिन सुनाई तो सब देता है। मेरे दोस्त के सामने मेरी बेइज्जती कर रहे हो!" बस इसी बात पर उसने अपना आपा खो दिया और दोस्त राजू के साथ मिलकर कुंदन को पीटना शुरू कर दिया।
बेरहमी की हद पार
कंचन के मुताबिक चंदन ने पहले ईंट से कुंदन का सिर कुचल दिया, फिर सरिए से कई बार वार करके उसकी खोपड़ी फोड़ डाली। कुंदन दर्द से चीखता रहा, लेकिन छोटे भाई को जरा भी रहम नहीं आया। शोर सुनकर बहन कंचन ऊपरी मंजिल से नीचे भागी। जैसे ही वह पहुंची, चंदन ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। लेकिन कंचन ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को बुला लिया।
एक आरोपी पकड़ा गया, चंदन फरार
शोर सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। इस दौरान आरोपी का दोस्त राजू चौरसिया पकड़ में आ गया, जबकि चंदन मौका देखकर फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई
कंचन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुंदन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके की फॉरेंसिक जांच शुरू की, राजू को हिरासत में ले लिया, चंदन की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।
बहन कंचन का रो-रोकर बयान
पोस्टमार्टम हाउस में कंचन फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने बताया— भैया देख नहीं सकते थे, लेकिन हम दोनों को बहुत प्यार करते थे। वह हमेशा चंदन को समझाता था कि हमारे मां-बाप नहीं हैं, हमें एकजुट होकर रहना चाहिए। लेकिन चंदन ने सब बर्बाद कर दिया… मेरे अंधे बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला।