Edited By Imran,Updated: 02 Mar, 2022 07:18 PM

जिले के चेतगंज इलाके से होते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे। ममता का विरोध करने के साथ-साथ वाहिनी के लोगों उन...
वाराणसी: जिले के चेतगंज इलाके से होते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे। ममता का विरोध करने के साथ-साथ वाहिनी के लोगों उन पर काला झंडा भी फेंक दिया।

बता दें कि उस वक्त यह घटना हुई जब ममता बनर्जी काफिला निकलकर दशाश्वमेध घाट गंगा आरती में शामिल होने के लिए जा रहा था। प्रदर्शनकारी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी बताया और नारा लगाया कि हिंदू विरोधी वापस जाओ।

वहीं, ममता बनर्जी ने कार से उतरकर प्रदर्शनकारियों को देखा और ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कहां मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं ,उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।