ममता बनर्जी का हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, नारा लगाया- हिंदू विरोधी वापस जाओ

Edited By Imran,Updated: 02 Mar, 2022 07:18 PM

hindu yuva vahini activists protested mamta banerjee raised the slogan

जिले के चेतगंज इलाके से होते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे। ममता का विरोध करने के साथ-साथ वाहिनी के लोगों उन...

वाराणसी: जिले के चेतगंज इलाके से होते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे। ममता का विरोध करने के साथ-साथ वाहिनी के लोगों उन पर काला झंडा भी फेंक दिया। 
PunjabKesari
बता दें कि उस वक्त यह घटना हुई जब ममता बनर्जी  काफिला निकलकर दशाश्वमेध घाट गंगा आरती में शामिल होने के लिए जा रहा था। प्रदर्शनकारी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी बताया और नारा लगाया कि हिंदू विरोधी वापस जाओ।
PunjabKesari
वहीं, ममता बनर्जी ने कार से उतरकर प्रदर्शनकारियों को देखा और ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कहां मैं वापस जाने के लिए नहीं आई  हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं ,उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!