Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jul, 2025 11:52 PM

हिंदू युवा वाहिनी ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की आस्था की रक्षा और हाल ही में सामने आई खाद्य पदार्थों में थूक व अन्य आपत्तिजनक पदार्थ मिलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है। संगठन ने घोषणा की है कि...
Ghaziabad News, (संजय): हिंदू युवा वाहिनी ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की आस्था की रक्षा और हाल ही में सामने आई खाद्य पदार्थों में थूक व अन्य आपत्तिजनक पदार्थ मिलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है। संगठन ने घोषणा की है कि कल, 14 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे, दूधेश्वर नाथ मंदिर से कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा।
नेम प्लेट लगाने से दुकान संचालकों की पहचान स्पष्ट होगी
हिंदू युवा वाहिनी के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कांवड़ मार्ग पर स्थित दुकानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है ताकि हाल में सामने आई तथाकथित "थूक जिहाद" और "मूत्र जिहाद" जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। संगठन का कहना है कि नेम प्लेट लगाने से दुकान संचालकों की पहचान स्पष्ट होगी, जिससे शिव भक्तों की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ रोका जा सकेगा।
हिंदू युवा वाहिनी ने सभी संबंधित कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे दूधेश्वर नाथ मंदिर पर समय से पहुंचकर इस अभियान में सहयोग करें।