Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2025 06:20 PM

जिले में नई मंडी थाना अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर के पास बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार चार कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपाली राव ने कहा कि ट्रक चालक को...
मुजफ्फरनगर: जिले में नई मंडी थाना अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर के पास बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार चार कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपाली राव ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 15 कांवड़ियों का समूह गंगा जल लेने गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहा था।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में भेजा गया। जहां पर चारों कांवड़ियों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था जिले में पूरी से काबू में है हर गतिविधि पर नजर रखी जा रहा है कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।