मेरठ में पांच हत्याएं: कातिलों ने एक वर्ष की मासूम को भी नहीं बख्शा...पुलिस हिरासत में दो लोग

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Jan, 2025 11:55 AM

five murders in meerut the murderers did not spare

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के सुहेल गाडर्न क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है...

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के सुहेल गाडर्न क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनमें से दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari
अभियुक्तों से पूछताछ कर रही पुलिस 
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की नौ जनवरी को हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कातिलों की क्रूरता देख कांप उठा हर कोई
9 जनवरी, बृहस्पतिवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। उनकी तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया, फिर बिस्तर के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ वर्ष), अजीजा (चार वर्ष) और अदीबा (एक वर्ष) के रुप में की। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari
पुलिस ने 20 लोगों से की पूछताछ 
पुलिस की प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या की वारदात संभवत: संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण की गयी है। मोइन ने हाल ही में एक प्लॉट खरीदा था और अपने मकान का निर्माण शुरू किया था। पुलिस ने परिवार के 20 सदस्यों से पूछताछ की और खुलासा किया कि संपत्ति के स्वामित्व को लेकर आंतरिक मतभेद के कारण यह घातक घटना घटी होगी। मूल रूप से रुड़की का रहने वाला यह परिवार अपने पैतृक गांव में जमीन बेचने के बाद यहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गाडर्न में आकर बस गया था। अस्मा मोइन की तीसरी पत्नी थीं, जबकि यह उनकी दूसरी शादी थी। बताया गया है कि रिश्तेदारों ने परिवार को आखिरी बार बुधवार शाम को देखा था। 

एक जटिल वैवाहिक इतिहास की हुई जानकारी 
अस्मा की भाभी नज़राना ने बताया कि वह उनसे मिलने गई थी और उनकी सबसे छोटी बच्ची का हालचाल जानने भी गई थी, जो अस्वस्थ थी। गुरुवार शाम तक जब घर पर ताला लगा रहा तो लोगों को शक हुआ और परिवार के सदस्य छत पर चढ़े तो उन्हें पीड़ितों के शवों का भयावह द्दश्य देखने को मिला। पुलिस जांच में एक जटिल वैवाहिक इतिहास का भी पता चला। मोइन की पहली पत्नी जाफरा की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनकी दूसरी शादी तलाक में समाप्त हो गई थी। अस्मा की पहली शादी से कोई संतान नहीं थी, जबकि मोइन से उसकी तीन बेटियां थीं।

PunjabKesari
एक साथ उठेंगे पांच जनाजे 
पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को कल रात पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया था और आज सुबह उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद का पता लगाने तथा अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास जारी हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!