Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Jan, 2025 11:55 AM
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के सुहेल गाडर्न क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है...
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के सुहेल गाडर्न क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनमें से दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अभियुक्तों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की नौ जनवरी को हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कातिलों की क्रूरता देख कांप उठा हर कोई
9 जनवरी, बृहस्पतिवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। उनकी तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया, फिर बिस्तर के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ वर्ष), अजीजा (चार वर्ष) और अदीबा (एक वर्ष) के रुप में की। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने 20 लोगों से की पूछताछ
पुलिस की प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या की वारदात संभवत: संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण की गयी है। मोइन ने हाल ही में एक प्लॉट खरीदा था और अपने मकान का निर्माण शुरू किया था। पुलिस ने परिवार के 20 सदस्यों से पूछताछ की और खुलासा किया कि संपत्ति के स्वामित्व को लेकर आंतरिक मतभेद के कारण यह घातक घटना घटी होगी। मूल रूप से रुड़की का रहने वाला यह परिवार अपने पैतृक गांव में जमीन बेचने के बाद यहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गाडर्न में आकर बस गया था। अस्मा मोइन की तीसरी पत्नी थीं, जबकि यह उनकी दूसरी शादी थी। बताया गया है कि रिश्तेदारों ने परिवार को आखिरी बार बुधवार शाम को देखा था।
एक जटिल वैवाहिक इतिहास की हुई जानकारी
अस्मा की भाभी नज़राना ने बताया कि वह उनसे मिलने गई थी और उनकी सबसे छोटी बच्ची का हालचाल जानने भी गई थी, जो अस्वस्थ थी। गुरुवार शाम तक जब घर पर ताला लगा रहा तो लोगों को शक हुआ और परिवार के सदस्य छत पर चढ़े तो उन्हें पीड़ितों के शवों का भयावह द्दश्य देखने को मिला। पुलिस जांच में एक जटिल वैवाहिक इतिहास का भी पता चला। मोइन की पहली पत्नी जाफरा की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनकी दूसरी शादी तलाक में समाप्त हो गई थी। अस्मा की पहली शादी से कोई संतान नहीं थी, जबकि मोइन से उसकी तीन बेटियां थीं।
एक साथ उठेंगे पांच जनाजे
पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को कल रात पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया था और आज सुबह उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद का पता लगाने तथा अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास जारी हैं।